IPL 2020, DC vs SRH: Shreyas Iyer ने जीता Toss, Delhi पहले करेगी Batting| Oneindia Sports

2020-11-08 20


After an underwhelming first half, Sunrisers Hyderabad have picked up the momentum just at the right time and the team would look to maintain the same in their clash against Delhi Capitals. Capitals, on the other hand, had an impressive start, which lasted till the first nine games, but since then the team has went on to lose five out of their next six matches.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर आज एलिमिनेटर में जीत हासिल कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद और पहले क्वालिफायर में हारने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है और अपने पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, दिल्ली की टीम को पहले क्वलिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दिल्ली की टीम जहां पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी, वहीं वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम अपने विजयरथ को इस मैच में जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

#IPL2020 #DCvsSRH #ShreyasIyer